दूल्हा भी दे रहा किसानों को समर्थन
अलग अंदाज में दूल्हा भी दे रहा किसानों को समर्थन।
किसान परिवार में जन्मे एक युवक, ट्रैक्टर पर निकला अपनी बारात लेकर।
जानाकरी के अनुसार करनाल के सेक्टर-6 निवासी सतबीर ढूल के सपुत्र सुमित ढूल किसान आंदोलन का सर्मथन करते हुए, अपने निवस स्थान से अपनी बारात को ट्रैक्टरों पर किसानों के अंदोलन का झंडा लगा कर रवाना हुए। इस अनोखी बारात को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता हुआ नज़र आया।
गौरतलब है देश मे किसान आंदोलन चल रहा है और सभी अलग अलग अंदाज में किसानों को समर्थन दे रहे है। लेकिन एक किसान के बेटे ने एक अलग अंदाज में ही किसानों का समर्थन किया है। जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।