शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी
-8 दिसंबर को भारत बंद बुलाने का ऐलान कर
दिया है।
-योगेंद्र यादव ने सिंघु बॉर्डर के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
-कहा कि ‘8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा।
-चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा।
-दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी।
-शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।