पंचकूला के सेक्टर 12A में किसानो के मुद्दों को लेकर निर्दलीय विधायकों की हुई गुप्त बैठक
किसानों के
मुद्दों पर विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार से जल्द हल
निकालने का किया आग्रह।
साथ ही पंजाब
हरियाणा के बीच SYL के मुद्दे को भी जल्द सुलझाने की भी कही बात।
पंचकूला सेक्टर 12 में निर्दलीय विधायकों की गुप्त बैठक।
इस गुप्त मीटिंग
के बाद सियासी गलियारों में चर्चा बढ़ गयी है।
बैठक में शामिल
हुए पृथला के विधायक नयनपाल रावत, पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी के
विधायक धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, बादशाहपुर से
विधायक राकेश दौलताबाद व जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग।
-आपको बता दे कि बैठक के बाद सभी निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री
से मिलने के लिए गए है।
हरियाणा की
राजनीति में एक बार फिर बड़ी हलचल।
चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान नहीं गए मुख्यमंत्री से मिलने।
कहा मैं किसानों के साथ खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।
विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा की हम सभी किसानों के साथ खड़े हैं।
क़ाबिले ज़िक्र है कि आज पंचकूला के सेक्टर 12A में निर्दलीय विधायकों की हुई गुप्त बैठक।
पंचकूला में निर्दलीय विधायकों के किसानों के मुद्दों को लेकर हुई थी बैठक।
किसानों के मुद्दों पर विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार से जल्द हल निकालने का किया आग्रह।