रादौर की दीपक कालोनी में 72 व गांव नाचरौन में 79 लोगो के कोरोना जांच के लिए गए सैंपल
जिसके तहत रादौर के वार्ड नंबर 13 की दीपक कालोनी व गांव नाचरौन में 151 लोगो के कोरोना सैंपल लिए गए। जिसमें से दीपक कालोनी में 72 व नाचरौन में 79 सैंपल विभाग ने लिए। रादौर में पार्षद रविन्द्र सैनी के नेतृत्व में लोगो ने अपने कोरोना सैंपल दिए। स्वास्थय विभाग की ओर से पहुंची टीम में डा. रेनू, एल.टी पूजा, विशाल, मोहित, सुमित, अनुज, रजनेश, प्रदीप व आशा वर्कर सुनीता व बलविन्द्र कौर शामिल थे।
इस अवसर पर पार्षद रविन्द्र सैनी ने कहा कि कोरोना संकट पूरे
विश्व के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक
इस संकट से बचना हमारी खुद की जिमेंवारी है। क्योंकि अगर हम खुद सुरक्षित रहेगें
तभी हम अपने समाज, प्रदेश व देश को सुरक्षित करने में मदद कर सकते
है। इसलिए इस प्रकार के जांच अभियान का हिस्सा बनकर हम अपनी नैतिक जिमेंवारी को भी
पूरा करते है।
लोगो को कोरोना से बचने के लिए सचेत रहना चाहिए और कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर डा. विजय परमार व पल्लवी मार्या ने बताया कि रादौर क्षेत्र में 2 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। दोनो केस गांव मंधार है जिसमें एक 14 वर्षीय किशोरी व एक 55 वर्षीय महिला शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कुछ जगह देखने को मिल रहा है कि लोग जांच में रूचि नहीं ले रहे है। जबकि यह हमारी भूल है। क्योंकि अगर हम जांच से भागते है तो कही न कहीं हम कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में भागीदारी निभा रहे है।
जांच के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने से इस संक्रमण को आसानी से आगे फैलने से रोका जा सकता है और उस व्यक्ति का भी समय रहते ईलाज संभव हो जाता है जो कि पॉजीटिव पाया गया है। इसलिए जांच से न भागकर लोग कोरोना जांच अवश्य करवाए। यही हमारा राष्ट्रीय धर्म भी है। मौके पर विजय धीमान, धनपत सैनी, अशोक जोहल, रवि सैनी इत्यादि मौजूद थे।