बेटी के जन्म पर हुआ कुआं पूजन
इस अवसर पर सीडीपीओ रेनू शर्मा ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। जिस तरह हम बेटों के जन्म पर खुशी मनाते है, विभिन्न तरह की रस्में निभाते है ठीक उसी तरह बेटियों के जन्म पर खुशी मनाने की परपंरा को हमें आगे बढ़ाना है। जिस परिवार में बेटी का जन्म होता है, वह परिवार भाग्यशाली होता है। बेटियों को बचाने के साथ-साथ हमें उनकी पढ़ाई पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उनको अच्छी शिक्षा देकर कामयाब बनाना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य बारे भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाओं में रक्त की कमी देखी जाती है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। ताजी फल-सब्जियों का सेवन करें। मौके पर सुपरवाइजर वंदना कांबोज, बलविंद्र कौर, मीना कांबोज, बिमलेश, नीता, ललतेश, रीतू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, प्रभा, सुदेश, मनीशा, कंचन इत्यादि मौजूद थे।