सासंद बोले-देशविरोधी ताकते किसानो के सहारे सेंक रही है अपनी रोटियां
ऐसे में सरकार की ओर से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि
सरकार किसी भी प्रकार के दबाव में आने वाली नहीं है। सासंद के कार्यक्रम से पहले
किसानो का विरोध करना कही न कहीं प्रशासन के खुफिया तंत्र की खामी दर्शा रहा है।
क्योंकि किसानो के विरोध कार्यक्रम की खबर न तो खुफिया तंत्र को लगी और न ही
स्थानीय नेताओ को। समय रहते अगर यह सूचना प्रशासन को लग जाती तो इस प्रकार के
विरोध को रोका जा सकता था। हालांकि विरोध के समय भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा
लेकिन किसानो के विरोध के आगे वह बेबस ही दिखाई दिया।
बता दे कि गांव गुमथला बस स्टैंड से कण्डरौली मोड तक बनने वाले सडक़ मार्ग के कार्य के शुभारंभ के अलावा गांव दामला में बने विलेज नॉलेज सेंटर, खुर्दी से जलघर तक बने रास्ते, खुर्दी में ही अंबेदकर भवन व बारात घर का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था। जिनमें पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज की अध्यक्षता में कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी को बतौर मुख्यातिथि पहुंचना था। लेकिन सासंद के तय समय से पहले ही किसानो का एक दल भाकियू निदेशक मंदीप रोडछप्पर के नेतृत्व में दामला व गांव खुर्दी पहुंच गया। इस दौरान किसानो ने वहां लगे उद्घाटन बोर्डो पर पेंट कर दिया और खुद ही सभी कार्यो का उद्घाटन कर डाला। किसान नेता मंदीप रोडछप्पर ने कहा कि जब तक सरकार 3 काले कृषि कानूनो को वापिस नहीं ले लेती तब तक उसके किसी भी नुमाइंदे को गांवो में घुसने का अधिकार नहीं है।
यह बात नेता अच्छी
प्रकार से जान भी चुके है कि किसान उनका गांवो में पहुंचने पर विरोध करेगें लेकिन
फिर भी वह गांव गांव जाकर तनाव की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे है। दोपहर
बाद सासंद इन गांवो में रखे गए कार्यक्रम में पहुंचे और इन विकास कार्यो का
उद्घाटन किया। बाद में पत्रकारो से बातचीत करते हुए सासंद नायब सैनी ने कहा कि इस
प्रकार विकास कार्या का विरोध करना उचित नहीं है। किसी बात का विरोध करने का अपना
एक उद्देश्य होता है लेकिन विकास कार्यो का विरोध समझ से परे है।
मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, पूर्व विधायक ईश्वर
पलाका, पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग, मंडल अध्यक्ष हैप्पी
खेड़ी, हरपाल कांबोज, मंडल महामंत्री धनपत सैनी, जगदीश मेहता, सचिन कांजनू, उमेश पोसवाल, सुशील बत्तरा, आदित्य कांबोज, वीरेंद्र चानना, अमित कांजनू इत्यादि
मौजूद रहे।
-80 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ मार्ग के कार्य का किया गया शुभारंभ
सासंद नायब सैनी ने गुमथला-कण्डरौली सडक़ मार्ग के कार्य का शुभारंभ नायरिल फोडक़र किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस मार्ग को बनाए जाने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे थे। क्योंकि खस्ताहाल सडक़ से गुजरना लोगो के लिए मुश्किल हो रहा था। शुभारंभ के बाद ग्रामीणो को संबोधित करते हुए सासंद नायब सैनी ने कहा कि कृषि अध्यादेश पूरी तरह से किसान हितैषी है और इनसे किसानो का भला ही होगा। लेकिन विपक्षी दलो को यह बात हजम नहीं हो रही है। जिस कारण वह किसानो को गुमराह कर रहे है। लेकिन जल्द ही उनकी सच्चाई किसानो व पूरे देश के सामने आएगी।