Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यो को दिया कोविड-19 से बचाव का प्रशिक्षण

 स्कूलो में हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


City Life Haryana
  रादौर : राजकीय उच्च विद्यालय मंधार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुर्दबन में स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन समिति सदस्यो को कोविड-19 से बचाव के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। मंधार स्कूल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता स्कूल मुखिया अजय कुमार कटारिया व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजकुमार ने की।

जबकि खुर्दबन स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बलदेव सिंह ने की। मंधार स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए प्राध्यापक राकेश पांचाल ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी को अपनी अपनी जिमेंवारी निभानी होगी। ग्राम स्तर पर एक कार्यकर्ता की भूमिका के रूप में हमें कार्य करना होगा। लोगों को हाथ धोने, स्वच्छता, सेाशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना, भीड़भाड़ वाले इलाको में न जाना, सर्दी जुकाम व बुखार होने पर चिकित्सक से संपर्क करना, जोखिम वाले समूह की पहचान कर लोगों को जागरूक करना जैसी जिमेंवारी को निभाना होगा।

इस महामारी में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। तभी इस महामारी से निजात पाई जा सकती है। मौके पर  कुलविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह, प्रवीण कुमार, उमारानी, जोगिंद्र सिंह, अजय पोसवाल, बलवान सिंह, सुशील कुमार, पूजा कंबोज इत्यादि मौजूद थे। वहीं खुर्दबन स्कूल में आयोजित शिविर में स्कूल प्रभारी बलदेव सिंह ने कहा कि कोविड़-19 एक वैश्विक महामारी है।

जिससे निपटने के लिए सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। जल्द ही वैक्सीन भी हमारे बीच आ जाएगी। लेकिन जब तक यह महामारी पूरी तरह से नहीं समाप्त हो जाती तब तक हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोविड़-19 के नियमो का पालन कर हम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देशहित में अपना योगदान दे सकते है। मौके पर रजनीश शर्मा, सरोज, सीमा, बबली, रूबल, प्रवीन रोहिला, विजय भूषण, कविता इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads