कृषि मंत्री के साथ चल रही किसान वार्ता के सकारात्मक होंगे परिणाम
किसान आंदोलन
-कृषि मंत्री के
साथ चल रही किसान वार्ता के सकारात्मक होंगे परिणाम।
-रेवाड़ी नगरपरिषद
में 31 वार्डों के
उम्मीदवारों की जल्द होगी घोषणा।
-नगरनिगम के
महापौर का चुनाव होगा पार्टी सिंबल पर।
रामबिलास शर्मा
ने कहा कि इस बार नगरपरिषद के चेयरपर्सन का चुनाव सीधा होगा और नगरनिगमो के महापौर
का चुनाव पार्टी सिंबल पर ही होगा।
चुनावों को लेकर रविवार को गुरुग्राम में प्रदेश स्तरीय मीटिंग में अंतिम
निर्णय भी हो जाएगा।
पूर्व मंत्री रेवाडी में पत्रकारों से चुनावी वार्ता कर रहे थे इस अवसर पर उनके साथ सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल, कोसली विधायक लक्ष्मण यादव और रेवाडी जिला अध्यक्ष मौजूद थे।