सरकार को 24 घंटे में 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान होगा
-सरकार को 24 घंटे में 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान होगा।
-रात 2 बजे किसानों ने पहुंचकर टोल को फ्री करवा दिया।
-नेशनल हाईव पर मुरथल टोल हुआ फ्री ।
-किसानों से डरे टोल इंचार्ज।
सोनीपत में नेशनल हाईव पर मुरथल टोल को रात 2 बजे किसानों ने पहुंचकर टोल को फ्री करवा दिया है। जिससे अब सरकार को 24 घंटे में 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान होगा। मौके पर मौजूद मुरथल टोल इंचार्ज अशोक ने बताया कि काफी किसानों ने टोल पर आकर इस को फ्री करवा दिया गया है।