कॉलेज निदेशक ने छात्रा का मुंह मीठा करवा दी बधाई
उन्होंने छात्रा को भविष्य में भी ऐसे ही सफलता की ऊंचाईयों को
छूने के लिए प्रेरित किया। जानकारी देते हुए कॉलेज के पंजाबी विभाग की अध्यक्षा
डॉ. सुखविन्द्र कौर ने बताया कि पानीपत के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज की
एंटी-सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी की ओर से ऑनलाइन राज्य स्तरीय निबंध लेखन
प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया गया था।
जिसमें भारत में यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानून-एक अवलोकन, यौन उत्पीड़न से
रोकधाम में महिलाओं की भूमिका और आभासी यौन उत्पीड़न-कारण तथा उपचार विषय रखे गए
थे। कमेटी की ओर से इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता में
कॉलेज की छात्रा हरजीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर पर कॉलेज के
नाम का परचम फहराया है।
डॉ गुरजिन्द्र कौर ने बताया कि इससे पहले हिन्दी दिवस के उपलक्ष
में बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय, कौल कैथल द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन
निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस मौके पर छात्रा हरजीत
कौर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो अपने आपको इस कॉलेज की छात्रा होने पर
गौरांवित महसूस करती है।