आरोपी के खिलाफ पहले भी 17 मामले दर्ज
सेल के
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जिंदल पार्क के
पास एक युवक वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक
सुखविंदर सिंह,
अनिल कुमार, लाभ सिंह, रविंद्र, की टीम ने किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को
गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध कट्टा व एक जिंदा राउंड
बरामद हुए। आरोपी की पहचान आत्मपुरी कॉलोनी निवासी राजिंदर उर्फ भालु पुत्र देशराज
के नाम से हुई।
आरोपी के
खिलाफ केस दर्ज कर जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बाइक करना भी कबूल की। आरोपी
ने पूछताछ में बताया कि उसने 27 नवंबर को
तेजली के पास से बाइक चोरी की थी। आरोपी से बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले
भी 17 मामले आर्म्स एक्ट व चोरी के दर्ज हैं।
जो कोर्ट में विचाराधीन है।