आरोपित दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक गांव ससौली माजरी निवासी एक महिला ने
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 22 दिसंबर को उसकी सत्रह वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो
गई। उन्होंने उसकी तलाश की तो पता चला कि कॉलोनी निवासी टिंकू उसकी बेटी को शादी
का झांसा देकर कहीं अगवा करके ले गया है।
पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर आरोपित टिंकू के खिलाफ अगवा करने के आरोप में
मामला दर्ज कर उसकी व लड़की की तलाश शुरू कर दी।
उधर,
जगाधरी के गोमती
मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 22 दिसंबर को सुबह
दस बजे के करीब उसकी तेइस वर्षीय बेटी
अचानक लापता हो गई। उन्होंने उसकी तलाश की तो पता चला कि शहर की यमुना विहार
कॉलोनी निवासी अंकुश उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर कहीं अगवा करके ले गया है।
पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी
तलाश शुरू कर दी।