जेएमआईसी जगाधरी द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया था
पुलिस
प्रवक्ता ने बताया कि धीरज शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा वासी लक्ष्मी नगर सरोजनी
कॉलोनी थाना गांधी नगर को 138 N.I. ACT में माननीय न्यायालय उपेंद्र सिंह जेएमआईसी जगाधरी द्वारा दिनांक 19.03.2018 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। भगोड़े
अपराधी धीरज शर्मा के खिलाफ थाना शहर जगाधरी में आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था। भगोड़े को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जो माननीय न्यायालय ने भगोड़े अपराधी को
न्यायिक हिरासत में भेजा।