धुंध कोहरे के सीजन में लोग सावधानी से चलें
यातायात
प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि प्रयोग बेशक छोटा हो, लेकिन इससे हादसे नही होंगे। लोग सड़क
पर सुरक्षित सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि धुंध कोहरे के सीजन में टेप दूर से
चमकती है। ऐसे में वाहन चालक दूरी पर चलते हैं। कई बार तो टेप लगे वाहन के पीछे
पिछला वाहन चालक कई किलोमीटर तक चलता रहता है। इससे अगला पिछला दोनों चालक
सुरक्षित रहते हैं।
यातायात
प्रबंधक ने आह्वान किया कि जो कोई बिना टेप के वाहन चला रहा है वो प्राथमिकता से
टेप को लगवाए ताकि वह और दूसरा दोनों हादसों से बच सके। इसी तरह उन्होंने यातायात
नियमों की पालना के लिए भी अभियान चलाया। उधर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि ये अभियान निरंतर जारी
रहेगा। धुंध कोहरे के सीजन में लोग सावधानी से चलें। यात्रा करने से पहले मौसम का
भी पूर्व अनुमान
लें।