सांसद के नाम वाले शिलान्यास पट पर पोथी कालिख
सांसद के पहुंचने से पहले ही पुलिस की मौजूदगी में किसानों ने खुद किया उद्घाटन।
अंबेडकर भवन सहित चार जगह सांसद ने करना था उद्घाटन।
सांसद के नाम वाले शिलान्यास पट पर पोथी कालिख।
किसानों का कहना पहले ही दी गई थी चेतावनी।
बीजेपी के नेताओं और सांसदों को नहीं घुसने दिया जाएगा किसी भी गांव में।
भारी पुलिस बल भी मौके पर।