राहुल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कमल को मिली उपाध्यक्ष की जिमेंवारी
जबकि राहुल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल कुमार को उपाध्यक्ष, सुशील कुमार को महासचिव, रोहित कुमार को सहसचिव, मायाराम को संगठन सचिव, रोहित खुर्दबन को कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार को ऑडिटर, सुनील कुमार को प्रचार मंत्री, करेशन लाल को सलाहकार व राजेश कुमार गुड़ी को प्रेस सचिव चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियो को प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व जिला प्रधान रोशनलाल शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सरकार से कर्मचारी महासंघ की लंबित मांगो को भी पूरा करने की मांग सरकार से की गई।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व जिला प्रधान
रोशनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने चौकीदारो, बेलदारो, चपरासी, माली इत्यादि का चुतुर्थ श्रेणी से पदोन्नत कर
लिपिक के पद पर पदोन्नत किया है। इसी प्रकार सरकार सफाई कर्मचारियो को भी पदोन्नत
करे। क्योंकि सफाई कर्मचारी भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है और पदोन्नति का
अधिकार उन्हें भी है। वहीं कुछ नगरपालिको में सफाई कर्मचारियो के लिए ठेकेदारी
प्रथा चल रही है। जिससे कि सफाई कर्मचारियो को शोषण हो रहा है। सरकार घोषणा भी कर
चुकी है कि ठेकेदारी प्रथा को बंद कर सफाई कर्मचारियो को पे रोल पर किया जाएगा।
लेकिन अभी तक इस योजना को अमल में नहीं लाया गया है। सरकार से
मांग है कि इस योजना को जल्द से जल्द अमल में लाकर सफाई कर्मचारियो को इसका लाभ
पहुंचाए। उन्होनें बताया कि जल्द ही नगरपालिका कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेश
अधिवेशन बुलाया जाएगा जिसमें कर्मचारियो की मांगे मनवाने के लिए रूपरेखा तैयार की
जाएगी। इस अवसर पर मांगेराम, राजेश कुमार, अशोक कुमार इत्यादि मौजूद थे।