कोरोना वायरस के चलते शीतकालीन सत्र के पक्ष में कोई नहीं
प्रह्लाद जोशी (संसदीय कार्य मंत्री) ने बताया कि सभी पक्ष सत्र को रोकने पर सहमत बनी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शीतकालीन सत्र के पक्ष में कोई नहीं था। अब जनवरी में सीधे बजट सत्र बुलाया जाएगा। जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की एक चिट्ठी का जवाब दिया है।
जिसमें अधीर रंजन चौधरी की
तरफ से एक सत्र के लिए मांग की गई थी। जिसमें किसान विरोध
प्रदर्शनों को लेकर विवादास्पद नए कृषि कानूनों पर चर्चा करने की मांग की गई थी। उन्होंने
सभी दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था और सर्वसम्मति से कोविड-19
के कारण सत्र न बुलाए जाने पर सभी सहमत हुए थे।