40 लोगो पर नपा का बकाया है करीब 50 लाख
- करीब 40 लोगो पर है 50 लाख का बकाया
बकायादार किराएदारो की सूची में करीब 40 लोगो के नाम शामिल है। इन लोगो से नगरपालिका को करीब 50 लाख रूपए की रिकवरी करनी है। लेकिन बार बार नोटिस देने के बाद भी उक्त लोगो ने नगरपालिका का किराया नहीं चुकाया है। जिसको लेकर अब नपा इन लोगो के खिलाफ न्यायालय में जाने की तैयारी में है। अगर समय रहते दुकानदार किराया चुकाने में सफल नहीं हुए तो उनकी मुश्किले बढ़ सकती है।
- अजय वालिया, सचिव नपा रादौर
बकायादारो को कई बार किराया चुकाने के लिए कहा जा चुका है।
लेकिन फिर भी वह बकाया नहीं चुका रहे है। बकाए की राशि भी बढ़ती जा रही है। ऐसे
में समस्या उन लोगो को भी होगी। इसलिए दुकानदार या तो समय रहते बकाया चुका दे नहीं
तो मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी होगी।
.png)


