इनेलो विधायक चौधरी अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम भेजा त्याग पत्र
City Life Haryana | सिरसा -एलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने भेजा इस्तीफा
-हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को भेजा इस्तीफा
-26 जनवरी तक नहीं मानी किसानों की मांग तो 27 जनवरी को स्वीकार करें इस्तीफा
-एलनाबाद के गांव बरासरी में लोगों के बीच मौजूद अभय चौटाला ने किए इस्तीफे पर हस्ताक्षर
-ईमेल से स्पीकर को भेजा इस्तीफा
-पत्रकारों से बातचीत में बोले अभय
-जनहित में इस्तीफा देने को हर समय हूं तैयार
-चौधरी देवीलाल की नीतियां त्याग की रही
-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह पर बोला अभय सिंह ने हमला
- चौधरी देवीलाल के पूत नहीं भूत हैं सत्ता से चिपके बैठे लोग
-निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के लिए भाजपा सरकार उत्तरदायी