कैमला में हुए घटनाक्रम पर कैबिनेट मंत्री ने की कड़े शब्दों में आलोचना
City Life Haryana | यमुनानगर : कल करनाल के कैमला में हुए किसानों के विरोध पर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़े शब्दों में इसकी आलोचना की है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कल जो कुछ हुआ वो गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है, जिस प्रकार से हुड़दंग मचाने का काम किया, हमला किया। कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी, भीड़ में महिला और पुरुष व बच्चे दब सकते थे। निश्चित तौर से सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए और सख्त कारवाई होनी चाहिए ।
वही कैबिनेट मंत्री ने पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव के ट्वीट और सीएम के इस्तीफे के सवाल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वास कैसे खो दिया, सुनने वाले लोग कई हजार थे और हुड़दंग मचाने वाले कुछ आदमी थे । विश्वास तो हमेशा बहुमत के साथ होता है । हमारी बात सुनने वाले कई हजार लोग थे जो हमारी बात सुनने के लिए आए थे । जो अव्यवस्था फैलाने वाले थे वह कुछ 200 ढाई सौ आदमी थे । तो विश्वास कहां से खो दिया, विश्वास तो हमारे सामने बैठा था। पूरा विश्वास है कि तीनों कानून सही है। वह बात दूसरी है कि बार-बार उसके लिए किसान शब्द का प्रयोग करके दिखा रहे हैं ।
कैबिनेट मंत्री ने कहा की यदि कोई बात है तो लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन इस तरह हुड़दंग मचाना बहुत गलत है।