सरपंच व एसएमओ की तसदीक पर करवा सकेगें तबदीली
योजना के तहत अब पहले से आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे लाभार्थि को परिवार के नये सदस्ये का नाम उस कार्ड में दर्ज करवाने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए अब उन्हें जिला मुख्यालय पर जाने की आवश्कता भी नहीं होगी अब गांव के सरपंच, पटवारी या फिर एसएमओ की तसदीक पर नये नाम दर्ज हो सकेगे या फिर कोई भी खामी दरूस्त करवाई जा सकेगी।
यह जानकारी देते हुए एसएमओ रादौर डा. विजय परमार ने बताया कि वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार पूरे जिले में 4 लाख 72 हजार लाभार्थी आयुष्मान योजना में शामिल किए गए थे। जिसमें से अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपना नाम आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया था।
जिसके लिए सरकार व विभाग की ओर से यह योजना चलाई गई है। जिसके तहत अब आयुष्मान वाहन गांव गांव जाकर लोगो को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। योजना के तहत ऐसे लोगो को भी लाभ दिया जाएगा जिनके आयुष्मान कार्ड में किसी प्रकार की गलती हो रही है। उस गलती को ठीक करवाने के लिए अब ऐसे व्यक्ति को जिला स्तर पर जाने की आवश्कता नहीं होगी। गांव के सरपंच या एसएमओ की तसदीक पर उस गलती को ब्लॉक लेवल पर ही ठीक करवाया जा सकेगा। नये सदस्यो के नाम दर्ज करवाने के लिए भी अब ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत केवल उन्हीं लोगो के कार्ड बनाए जाएगें जो कि पहले से आई सूची में शामिल है। नये लोगो को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। डा. परमार ने बताया कि आयुष्मान योजना लोगो के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है। हजारो लोग इस योजना का लाभ लेकर अपना ईलाज करवा रहे है। जिले में 925 लोग ऐसे थे जो कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनका आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ईलाज हुआ और उनकी जान बच पाई।