युवाओ को बिना किसी भेदभाव व पर्ची-खर्ची के बिना नौकरियां
इस अवसर पर विरेन्द्र मुंजाल हैप्पी ने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति में विश्वास रखती है और इसी नीति पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल देश व प्रदेश की जनता के लिए समान रूप से कार्य कर रहे है। जिससे देश उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वहीं प्रदेश में भी जनता को समान विकास का लाभ दिया जा रहा है।
युवाओ को बिना किसी भेदभाव व पर्ची-खर्ची के बिना नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जा रही है। जिससे युवाओ को अब विश्वास हो गया है कि उन्हें नौकरी उनकी योग्यता व शिक्षा के आधार पर मिलेगी न कि किसी सिफारिश व पैसे से। इसलिए प्रदेश का युवा भाजपा की नीतियो से प्रभावित होकर भाजपा के साथ जुड़ रहा है। मौके पर अजय सिंह चौहान, विरेन्द्र चानना, महिन्द्र नागल, सतीश सैनी, संदीप सैनी, बिंदर व नरेश इत्यादि मौजूद थे।
.png)


