व्यापारी से मांगे 2 लाख 30 हज़ार रुपये, सीआईए टू ने किया गिरफ्तार
City Life Haryana | यमुनानगर : ब्लैकमेल कर यमुनानगर के कॉस्मेटिक व्यापारी से 2 लाख 30 हज़ार रुपये मांगने के आरोप में सीआईए टू की टीम ने पंजाब के जंडियाला से एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक ने पहले कॉस्मेटिक व्यापारी के मोबाइल पर महिलाओं की फोटो भेजी और फिर उसकी रिकॉर्डिंग कर वायरल करने की धमकी दी , जिसके बाद ब्लैकमेल कर दो लाख 30 हज़ार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा । इस बात से परेशान होकर कॉस्मेटिक व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दी, जिस पर सीआईए टू ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी हरजोत सिंह ने वर्ष-2019 में कास्मेटिक बनाने वाली बूफिन कंपनी में तैनात था । उसका यमुनानगर में शिकायतकर्ता (कारोबारी) के पास आना जाना लगा रहता था । दोनों ने जान पहचान करते हुए मोबाइल नंबर सांझा कर लिए, बातचीत भी होने लगी । इसी बीच आरोपी ने कॉस्मेटिक व्यापारी के मोबाइल पर कुछ महिलाओं की फ़ोटो भेजी, उस नंबर पर काल कर महिलाओं से बातचीत करवाई और उसकी रिकॉर्डिंग कर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर 2 लाख 30 हज़ार की मांग की
व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिस पर अब इस युवक को गिरफ्तार किया गया है । वही आरोपी हरजोत का कहना कि पहले कॉस्मेटिक व्यापारी ने उससे बात की और इस तरह की महिला को बुलाने की डिमांड की थी
वही सीआईए टू इंचार्ज महरूफ ने बताया कि आरोपी, कारोबारी से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए नगद देने का दबाव बना रहा था और न देने की एवज में उसे ब्लैकमेल कर रहा था । इतना ही नहीं उसकी चैट संबंधित पोस्ट व वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था ।
मजबूरन पीडि़त कारोबारी ने आरोपी को कहा कि वह बैंक खाते में पैसे नहीं डलवाएगा, उसे नगद लेने ही आना पड़ेगा। इधर आरोपी जब नगद पैसे लेने आया तो सी.आई.ए.टू स्टाफ ने पकड़ लिया । अब आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । इस दौरान मोबाइल व अन्य चीज़ो को रिकवर करना हैं।