शराब की 320 पेटियां ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली से बिना परमिट की मिली 44 पेटी
सूचना पाकर जठलाना पुलिस व एक्साईज विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली को जांच के लिए जठलाना थाने में ले जाया गया। जहां जांच में पाया गया कि ट्रैक्टर ट्राली में 44 शराब की पेटियां परमिट से अधिक थी। तब मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
सीएम फ्लाईंग के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ
रेड़ करने के लिए जठलाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होनें गांव संधाला के समीप
शराब की पेटियां लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका और जांच शुरू की। जांच के
लिए एक्साईज विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जठलाना पुलिस को मौके पर बुलाया
गया।
मौके पर मौजूद ट्रैक्टर के चालक ने इस शराब को जठलाना के शराब
ठेकेदार सुभाष राणा की होने की बात कही और दावा किया कि सभी पेटियां वैध तरीके से
ले जाई जा रही है। लेकिन टीम को शक था कि इसमें अवैध शराब शामिल है। तब जांच के
लिए ट्रैक्टर ट्राली को जठलाना थाने में ले जाया गया।
एक्साईज विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जब ट्राली में लदी
करीब 320 पेटी शराब की जांच
की तो पाया कि इसमें 44 शराब की पेटी बिना परमिट की है। तब टीम ने मामले
में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
- राकेश कुमार, इंस्पेक्टर एक्साईज विभाग..
सीएम फ्लाइंग टीम की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। टै्रक्टर
ट्राली में शराब ठेकेदार सुभाष की लदी हुई थी। जिसकी जांच की जा रही है। जांच में
जो भी सामने आएगा उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएंगी।
- धर्मपाल, थाना प्रभारी जठलाना..
मामले की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में 44 पेटी अवैध पाई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।