एसडीएम भारत भूषण कौशिक। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
न्यूज़ डेक्स News। एसडीएम भारत भूषण कौशिक को सजायाफता मुजरिम बाला सिंह के साथ मिलकर रतिया में
औने-पौने दामों पर विवादित प्रोपर्टी खरीदना भारी पड़ गया है। स्टेट विजिलेंस
ब्यूरो ने इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसडीएम भारत भूषण कौशिक, उनकी धर्मपत्नी सारिका,
पुलिस से बर्खास्त हैड कांस्टेबल बाला
सिंह, बाला सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर,
रतिया के पटवारी मदन और एक अन्य के
विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अलावा आईपीसी एक्ट की धारा 𝟒𝟐𝟎, 𝟒𝟔𝟖, 𝟒𝟕𝟏व 𝟏𝟐𝟎-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विजिलेंस टीम आरोपियों की
गिरफ्तारी के लिए घेरा डाले हुए है। लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे
नहीं चढ़ा है।
हाइलाइट्स
-एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी व बाला सिंह की
पत्नी के नाम 29 अक्तूबर 2021 को 5 कनाल 16 मरले की रजिस्ट्री नम्बर 10429
करवाई थी।
-जमीन मिगलानी अस्पताल के पास लक्ष्मी ऑयल एण्ड कॉटन फैक्ट्री
की है।
-जमाबंदी व फर्द में इस जमीन को गैर मुमकिन व कारखाना लिखा है।
-एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने अपने पद का दुरुपयोग कर इस भूमि का कोड बदलकर कृषि भूमि
दिखाकर 45 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवा ली।
-इस जमीन की रजिस्ट्री करवाते वक्त नगर पालिका से न तो
प्रोपर्टी आईडी बनवाई गई और न ही एनओसी ली गई।
ये
भी पढ़ें..
Yamunanagar
शिक्षा
मंत्री के साथ हुई दूसरी दौर की वार्ता, GUEST TEACHERS और अधिकारीयों की कल चंडीगढ़ में होगी
बैठक,प्रदर्शन जारी.