गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सर्दी का पारा बढ़ता जा रहा है तो वही गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन अब गर्माता जा रहा है। गेस्ट टीचर इतनी ठण्ड में भी सड़को पर बैठने को मजबूर है। सैकड़ो की संख्या में गेस्ट टीचर्स पिछले 24 घंटे में अग्रसेन चौंक पर धरना दे रहे है तो वही पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये है। आज भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने भी अपना समर्थन गेस्ट टीचर्स को दिया है और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
कल शनिवार को जब गेस्ट टीचर्स शिक्षा मंत्री से मिलने उनके निवास पर जा रहे थे तो उनको पुलिस ने अग्रेसन चौंक पर भी रोक दिया था। जिसके बाद गेस्ट टीचर्स वही पर धरने पर बैठे गए थे। इस बीच गेस्ट टीचर्स का एक डलिगेशन मंत्री से मिलने उनके निवास पर पंहुचा था , और अपनी बात मंत्री के सामने रखी थी। लेकिंन कुछ बातो पर सहमति नहीं बन पाई। परन्तु उसके बाद भी शिक्षा मंत्री ने धरना स्थल पर पहुँच धरना दे रहे गेस्ट टीचर्स को आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी बात को व मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारीयों से इस बारे में बातचीत भी करेंगे। लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी गेस्ट टीचर्स ने अपना धरना समाप्त नहीं किया और वही पर डेट रहे और कड़कड़ाती ठण्ड में वही पर रात गुज़ारनी पड़ी थी।
आज सुबह होते ही गेस्ट टीचर्स की संख्या बढ़ने लगी, आस पास के गेस्ट टीचर्स धरना स्थल पर पहुंचे और धरने को मजबूत करने की बात कही। तो वही आज भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने भी गेस्ट टीचर्स को अपना समर्थन दिया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा की और साथ ही कहा कि जिस प्रकार का भी सहयोग चाहिए भारतीय किसान यूनियन इनके साथ खड़ी है। वही किसान यूनियन के समर्थन के बाद यहां पर बैरिकेडिंग को और बढ़ा दिया गया है।
एक बार फिर हुई गेस्ट टीचर्स और मंत्री के बीच वार्तालाप :-
करीब 3बजे गेस्ट टीचर्स का 5 सदस्यीय डेलिगेशन एक बार फिर शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए गया तो वही सबको उम्मीद थी की अब बात बन जाएगी। करीब 40 मिनट तक बातचीत चली, तो वही शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने चंडीगढ़ अधिकारियों से बातचीत कर डेलीगेशन को कल 11 बजे मिलने को कहा ताकि जो दिक्कत आ रही है उसको दूर किया जा सके। उसके बाद अधिकारियों और शिक्षा मंत्री की एक बैठक 4 बजे चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री के निवास पर होगी। जिसमें इनकी मांगों पर बातचीत की जाएगी। शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर से मुलाकात के बाद पूरे हरियाणा से आए हुए गेस्ट टीचर यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी जिला प्रधानों के साथ इस मुद्दे पर मंथन किया और उसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा डेलिगेशन कल चंडीगढ़ में मिलने जाएगा लेकिन हम यहां से यह धरना खत्म नहीं करेंगे। अगर कल वहां अधिकारिक रूप से हमारी मांगों की मांगे मान ली जाती है उसके बाद इस धरने को खत्म किया जाएगा। लेकिन अभी यह धरना जारी रहेगा क्योंकि पहले भी कई बार आश्वासन मिले हैं लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। अब देखना होगा कि कल चंडीगढ़ में अधिकारियों और शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक में क्या नतीजा निकलता है, फिलहाल गेस्ट टीचर लिखित और अधिकारिक रूप से अपनी मांगों को मनवाने को लेकर अग्रसेन चौक पर धरने पर बैठे हुए हैं।
READ ALSO :- Yamunanagar : शहीद उदम सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने की शिरकत