स्पेशल सेल ने पकड़े दो युवक, करीब एक दर्जन मामले दर्ज
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जेल से पैरोल पर आए एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर स्कूटी पर जा रहे हैं एक युवक पर हथियार से हमला कर उससे लूट की। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार स्पेशल सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 18 के पास रटोली रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक आरोपी पर एक दर्जन मामले पहले से ही दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। लूट के मामले में आरोपी को 7 साल की सजा हो रखी है और वह पैरोल पर बाहर आया था। सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में सेक्टर 18 के पास रटोली रोड पर घूम रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मक्खन सिंह एएसआई मोहकम सिंह, विपिन, सुखविंदर सिंह , याकूब कुलदीप, विपन की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में जिनकी पहचान मुखर्जी पार्क जगाधरी निवासी गोपाल व बंटी के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान लूट के मामले का खुलासा किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एक युवक से की लूट - इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 14 नवंबर को रूप नगर निवासी आशीष के साथ लूट की थी वह अपने स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। दोनों आरोपियों ने सड़क के बीच में आशीष को रोक लिया और उसके साथ हथियार से हमला कर मारपीट की उसके बाद उसे स्कूटी से नीचे फेंककर स्कूटी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। यह मामला सम्बंधित थाने में दर्ज है। आरोपियों ने इसी मामले का खुलासा किया है।
पहले भी लूट में हो रखी है सजा - इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपी गोपाल को पहले भी लूट के मामले में 7 साल की सजा हो रखी है और वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया और आते ही फिर से लूट की वारदात कर दी। आरोपी पहले भी स्नेचिंग, लूट व चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस महीने में अब तक सुलझाए 31 मामले - इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने इस महीने कार्रवाई करते हुए 2 बाइक चोरी के अंतर राज्य चोर गिरोह के पकड़े हैं जिनसे चोरी की 30 बाइक बरामद हुई है, इसके अलावा उन्होंने एक लूट के मामले का भी खुलासा किया है। अब तक 31 मामले खोले हैं। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।