लापरवाही
जयदेव, बलदेव, मोहित, बब्लू, विजय, शुभम इत्यादि ने बताया कि घेसपुर चुंगी कालोनी के समीप जठलाना रोड़ पर पिछले करीब एक माह से सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन गायब है। यह बिल्कुल सड़क किनारे है। वहीं सामने ही एक घर भी है और आसपास दुकानें भी स्थित है। हर दिन सैंकड़ों राहगीर यहां से गुजरते है। वहीं बच्चों का आना जाना भी यहां पर लगा रहता है। जिससे कभी भी यहां हादसा हो सकता है। रात्रि के समय भी अंधेरे में कोई राहगीर या फिर स्थानीय व्यक्ति इससे प्रभावित हो सकता है। समस्या को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत दे चुके है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जबकि समस्या इतनी गंभीर है कि कभी भी यह जानलेवा हो सकती है। जिसके लिए विभाग के अधिकारी ही जिमेंवार होगें। विभाग के जेई पवन कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही इस पर मेनहॉल पर ढक्कन रखवा दिया जाएगा।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
चार साहिबजादों की शहीदी पर गुरबाणी प्रतियोगिता व कवि दरबार का आयोजन
Radaur
विधायक ने किसानों के बीच बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना
Radaur
प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला