Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- जन स्वास्थ्य: लापरवाही भी ऐसी है कि कभी भी यह जानलेवा साबित हो सकती है

लापरवाही



रादौर
News
 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही परेशानी बढ़ा रही है। लापरवाही भी ऐसी है कि कभी भी यह जानलेवा साबित हो सकती है। लेकिन बार बार शिकायत के बाद भी विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जिससे लगता है कि विभाग हादसे के इंतजार में है। समस्या जठलाना रोड़ पर कस्तूरबा आश्रम के समीप की है। जहां पिछले करीब एक महीने से सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन गायब है। यह मेनहॉल एक घर के बिल्कुल सामने है। पास में ही कुछ दुकानें भी है। जहां से बच्चों का गुजरना लगातार जारी रहता है। स्थानीय लोग व दुकानदार कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।

जयदेव, बलदेव, मोहित, बब्लू, विजय, शुभम इत्यादि ने बताया कि घेसपुर चुंगी कालोनी के समीप जठलाना रोड़ पर पिछले करीब एक माह से सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन गायब है। यह बिल्कुल सड़क किनारे है। वहीं सामने ही एक घर भी है और आसपास दुकानें भी स्थित है। हर दिन सैंकड़ों राहगीर यहां से गुजरते है। वहीं बच्चों का आना जाना भी यहां पर लगा रहता है। जिससे कभी भी यहां हादसा हो सकता है। रात्रि के समय भी अंधेरे में कोई राहगीर या फिर स्थानीय व्यक्ति इससे प्रभावित हो सकता है। समस्या को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत दे चुके है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जबकि समस्या इतनी गंभीर है कि कभी भी यह जानलेवा हो सकती है। जिसके लिए विभाग के अधिकारी ही जिमेंवार होगें। विभाग के जेई पवन कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही इस पर मेनहॉल पर ढक्कन रखवा दिया जाएगा।

और ये भी पढ़ें..

Radaur  

चार साहिबजादों की शहीदी पर गुरबाणी प्रतियोगिता व कवि दरबार का आयोजन

Radaur

विधायक ने किसानों के बीच बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना

Radaur

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads