रादौर 𝐍𝐞𝐰𝐬।जठलाना में एक प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय पर कुछ नकाबपोश युवकों पर हमला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि नकाबपोश युवक हाथों में डंडे व हथियार भी लिए हुए थे। जिसके बाद प्रोपर्टी डीलर ने दो युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपित रोहताश व जनक के खिलाफ धारा 𝟏𝟒𝟖, 𝟏𝟒𝟗, 𝟑𝟐𝟑, 𝟒𝟐𝟕 व 𝟓𝟎𝟔 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कैथल के पूजा मोहल्ला निवासी गौरव ने बताया कि उसने जठलाना मार्केट के समीप कुछ जमीन खरीदी हुई है। यहां पर उसने अपन गौरव प्रॉपर्टी एडवाइजर के नाम से कार्यालय भी खोला हुआ है। दोपहर करीब सवा एक बजें वह अपने कुछ साथियों के साथ कार्यालय में बैठा हुआ था। तभी 𝟔-𝟕 नकाबपोश युवक हाथो में तलवार, गंडासी व रॉड लेकर आए और उसकी दुकान के शीशे तोडऩे लग गए। जब उसने उन्हें रोका तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यहां केवल रोहताश व जनक ही बैठेंगे। अगर उनकी चेतावनी से नहीं माने तो इससे भी बुरा करेगें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।