पाही गुप्तचर विभाग की सिक्योरटी ब्रांच पंचकूला में तैनात था
BY: Ravinder Saini
क्षेत्र के गांव गुंदियाना निवासी जितेंद्र कुमार (32) 2012 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था, जो कि इन दिनों गुप्तचर विभाग की सिक्योरिटी ब्रांच में पंचकूला में कार्यरत था। बीती रात वह अपने घर पर ही मौजूद था।करीब 9 बजे अचानक परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह दौड़ कर उसके कमरे में गए। कमरे में जाकर परिजनों ने देखा कि जितेंद्र कुमार खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है और उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई है।
वही पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस की भी कई टीमें घटनास्थल पर पहुंची। यमुनानगर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेजा और परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। युवक शादीशुदा था और उसके पास एक लड़का वह लड़की है युवक की मौत के बाद परिजनों व गांव में शोक की लहर है।
.png)


