Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- ITBP: महिला एवं पुरूष कमांडों प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया विषम परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण


𝐈𝐓𝐁𝐏 𝐇𝐄𝐋𝐈𝐂𝐎𝐏𝐓𝐄𝐑 𝐒𝐋𝐀𝐓𝐇𝐄𝐑𝐈𝐍𝐆 𝐂𝐎𝐌𝐌𝐀𝐍𝐃𝐎 𝐂𝐎𝐔𝐑𝐒𝐄



पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। रामगढ़ स्थित 𝐈𝐓𝐁𝐏 प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में महिला एवं पुरूष कमांडों प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया विषम परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण।

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में चतुर्थ महिला कमाण्‍डो कोर्स एवं 𝟗𝟖वें पुरूष कमाण्‍डों कोर्स में कमश: 𝟏𝟖 महिला एवं 𝟏𝟎𝟎 पुरूष प्रशिक्षण ले रहें है। ये कोर्स प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में कमश: दिनांक-𝟏𝟎.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟐 से 𝟐𝟔.𝟏𝟏.𝟐𝟎𝟐𝟐 तक एवं 𝟏𝟗.𝟏𝟏.𝟐𝟎𝟐𝟐 से 𝟑𝟎.𝟏𝟏.𝟐𝟎𝟐𝟐 तक की अवधि तक चलाये जायेगे।


कमाण्‍डों कोर्स में प्रशिक्षाणार्थियों को अनेक तरह की सिखलाई देकर कठोर प्रशिक्षण के साथ –साथ विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है।

हेली स्‍लेदरिेंग कमाण्‍डो कोर्स का एक मुख्‍य हिस्‍सा होता है । इसमें हेलीकाप्‍टर द्वारा रस्‍सी के सहारे उतरने की सिखलाई दी जाती है। जिसका मुख्‍य उददेश्‍य यह है कि हेलीकाप्‍टर द्वारा कम समय में दुर्गम जगहों पर सैनिकों को तैनात किया जा सके। ऐसी जगहों पर जहां हैलीपैड नही है या शहरी क्षेत्र में है, वहां पर रस्‍सी के माध्‍यम से तेजी से उतरा जा सके।


 स्‍लेदरिंग का उपयोग आमतौर पर उन स्थितियों में किया जाता है जब खतरनाक लैंडिग स्थ्‍िाति के लिए जमीन नरम या असमान हो। इसके अलावा धीमी गति से तैनाती का उपयोग तब किया जाता है जब विपक्ष से आग लगाने का खतरा हो, कमाण्‍डो सभी बलों में विशेष सैनिक होते है इसलिए एक कमाण्‍डो के पास फिसलने का बुनियादी कौशल होता है। 


हेली स्‍लेदरिंग की मूल आवश्‍यकता – शार्ट बोर्न हेली आपरेशन और आपरेशन के लिए रस्‍सी पर बचाव और लैडिंग का निर्माण एवं सैनिको को तुरन्‍त छोड़ने के लिए इलाके में कोई रास्‍ता न हो। इन सभी गतिविधियों हेतू इस तरह का अभ्‍यास करवाया जाता है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल सेनानी (प्रशिक्षण), कमाण्‍डो कोर्स प्रशिक्षणार्थी एवं अन्‍य पदाधिकारी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads