आखिर कैसे युवक ने नाम पर हुई 5 कारों का रजिस्ट्रेशन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : ई दिशा केंद्र का बड़ा कारनामा ,
ई दिशा केंद्र पर काम कर रहे कर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने । यमुनानगर के सूढ़ेल गांव के युवक दीपक के नाम पर बनाई गई 5 कारों की आरसी । 5 कारों की आरसी बनाकर युवक के घर पर डाक द्वारा भेजी गई । जबकि युवक ने उन पांच महंगी कारो में से कोई कार नही खरीदी । फिर भी उसके नाम पर 5 कारों की रजिस्ट्रेशन की गयी । एक महीने के अंदर एक के बाद एक 5 महंगी कारों की आरसी दीपक के घर भेजी गई । युवक ने इस पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है । युवक ने एसडीएम जगाधरी और एसपी यमुनानगर को शिकायत भी दी है । वही दीपक की शिकायत को देखकर जगाधरी एसडीएम दर्शन सिंह भी हैरान रह गए और उन्होंने भी एसपी को पत्र लिख इस पुरे मामले की जांच के बारे कहा है
बिना कार खरीदे ही 5 कारों की रजिस्ट्रेशन एक युवक के नाम पर हो गई
गांव सुढैल में रहने वाले दीपक के नाम से कार की कई आरसी बन चुकी है। दीपक के घर जब डाक से इन आरसी को भेजा गया तब उन्हें पता चला। दीपक का कहना है कि जब उसके घर दो आरसी आई तो उसे कुछ समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ। क्योंकि उन्होंने एक भी कार नहीं खरीदी थी। उन्होंने इन आरसी को ईदिशा केंद्र में जाकर एक कर्मी के पास जमा करवा दी। वहां कहा गया कि इन आरसी पर गलती से नाम प्रिंट हो गया है। इसे कैसिल कर दिया जाएगा।
उसके बाद कल पंजाब के लुधियाणा से पुलिस दीपक के घर एक और कार की आरसी लेकर पहुंची, यह कार पंजाब पुलिस ने किसी आपराधिक मामले में पकड़ी थी। दीपक ने इसकी शिकायत एसडीएम ऑफिस में भी दी है। दीपक ने बताया कि करीब एक महीने में एक के बाद एक 5 गाड़ियों की आरसी डाक से भेजी गई। कल को इन गाड़ियों से कोई हादसा या कुछ हो जाये तो उसे परेशानी झेलनी पड़ेगी । जबकि उसने कोई कार खरीदी ही नही।इसलिये आज हमने शिकायत दी है ताकि इस पूरे मामले की जांच हो और ऐसा करने वालो के खिलाफ कारवाई हो।
वही इस पूरे मामले से जब एसडीएम दर्शन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एसडीम दर्शन सिंह ने कहा कि मुझे एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें तीन गाड़ियों की आरसी का जिक्र किया गया है । मैंने एमआरसी को वह एप्लीकेशन मार्क कर दी है और हमने इसी संबंध में पुलिस को भी कंप्लेंट की है ।

उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें बताया गया है कि बिना गाड़ी खरीदें उसके घर 3 गाड़ियों की आरसी पहुंची है तो तुरंत हमने जांच के लिए पुलिस को लिखा है और हम अपने लेवल पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि जिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दी गई है वह पिछले 5 दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा तो इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस मामले में अमित समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है ।