गाँव सुढल सुढैल में होगा भव्य स्वागत
22 जनवरी को यात्रा 3
बजे यमुनानगर के सढ़ौरा में प्रवेश करेगी उसके
बाद बिलासपुर के बाद जगाधरी में रात्री ठहराव होगा उसके अगले दिन सुबह 9 बजे जगाधरी चल कर हाईवे से सुढल-सुढैल उसके बाद
हरनोल, खेड़ी लखासिंह रादौर से
होते हुए सिंघु बॉर्डर पर पहुँचेगी।
इनेलो प्रदेश
प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने कहा अर्जुन सिंह चौटाला के नेत्रत्व में आयोजित की जा
रहीं किसान, मजदूर ट्रैक्टर
यात्रा का गाँव सुढल सुढैल पहुँचने पर सैकड़ों ट्रैक्टरो के क़ाफ़िले के साथ भव्य
स्वागत किया जाएगा उसके बाद यात्रा में शामिल होकर दिल्ली कुच किया जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता
ने कहा कि लॉकडाऊन में जब देश की जीडीपी गिर गई थी तब केवल मात्र किसान ही था,
जिसने जीडीपी को जिंदा रखा और देश को खुशहाल बनाए रखा। इनेलो पार्टी का एक-एक
कार्यकर्ता इस आंदोलन में किसानों के साथ धरने पर कंधे से कंधा मिला कर लड़ाई लड़
रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसान और ज्यादा मजबूत होकर भारी संख्या में आंदोलन
में भाग लेंगे और केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों काले कानूनों को वापिस लेने
पर मजबूर होना पड़ेगा।
.png)


