Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- खौफनाक: 20 वर्षीय बेटे ने की थी माता-पिता, नानी व बहन की हत्या, फिर ढाबे पर खाना खाने गया

20 year old son had killed parents, grandmother and sister, then went to eat food at the dhaba, because of this incident.


रोहतक
NEWS
हरियाणा के रोहतक में चार लोगों की हत्या का राज बुधवार को खुल गया। रोहतक के विजय नगर में छह दिन पहले परिवार के चार लोगों की हत्या प्रॉपर्टी डीलर बबलू पहलवान के बेटे 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ मोनू ने ही की थी। पिता प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान (45), मां बबली (40) व घर आई नानी रोशनी (60) निवासी सांपला व बहन 19 वर्षीय नेहा उर्फ तमन्ना के सिर में गोली मारी गई थी। हत्या करके होटल में अपने दोस्त के पास पहुंचा, वहां से खाना खाने ढाबे पर चला गया। पुलिस ने वारदात के पीछे प्रॉपर्टी विवाद भी एक वजह बताई है।  बुधवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिस तरह से वारदात अंजाम दी गई, उससे लग रहा था कि किसी करीबी व्यक्ति ने ही परिवार के चार लोगों की हत्या की है शक के दायरे में आए लोगों में प्रॉपर्टी डीलर का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक उर्फ मोनू भी था। उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने पिता से नाराज चल रहा था। साथ ही वित्तीय वजह भी सामने आई है। परिवार के चार लोगों को गोली मारकर आरोपी ने दरवाजे बंद किए। इसके बाद लॉक लगाकर होटल में अपने दोस्त के पास चला गया। वहां से ढाबे पर खाना खाने गए लेकिन जांच में पता चला कि होटल में अभिषेक ने खाना नहीं खाया। इसके बाद घर के बाहर आकर उसने अपने मामा को फोन किया। बताया कि घर वाले फोन नहीं उठा रहे हैं। साथ ही छत के रास्ते मकान के ऊपर पहुंचा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए

The mystery behind the murder of four people in Haryana’s Rohtak was revealed on Wednesday. Six days ago in Rohtak’s Vijay Nagar, four members of the family were murdered by 20-year-old Abhishek alias Monu, son of property dealer Bablu Pehalwan. Father Pradeep Malik alias Bablu Pehalwan (45), mother Babli (40) and maternal grandmother Roshni (60) resident Sampla and sister 19-year-old Neha alias Tamanna were shot in the head. After killing he reached his friend in the hotel, from there he went to the dhaba to eat. The police have also cited a property dispute as a reason behind the incident. Amar Ujala had expressed the apprehension of a property dispute on the very first day of the incident. On Wednesday, Superintendent of Police Rahul Sharma told in a press conference in his office that the manner in which the incident was carried out, it seemed that a close person had killed four members of the family.

रोहतक में हुए हत्याकांड में बबलू पहलवान के परिवार का थोड़ा पुराना विडियो, सब खुश नजर आ रहे हैं पर एक झटके में सब बर्बाद हो गया 

  • परिवार के कई और सदस्य व दोस्त शक के दायरे में

एसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। शक के दायरे में परिवार के कई और भी सदस्य व आरोपी के दोस्त हैं। पुलिस जल्द से जल्द सनसनीखेज हत्याकांड की जांच पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की अदालत से मांग करेगी।

आपको बता दें कि बुधवार को गोलियों की गूंज से दहल गया था विजय नगर जहां घर मे घुसकर पति - पत्‍नी और सास की हत्‍या कर दी गई। वहीं प्रदीप की 17 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। हाउस नंबर 1192/34 विजय नगर रोहतक (थाना शिवाजी कॉलोनी) में प्रदीप उर्फ बबलू उम्र 45 साल इसकी पत्नी बबली उम्र 40 साल इसकी बेटी तमन्ना उम्र 17 साल व प्रदीप की सास रोशनी उम्र 60 साल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads