पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्रकारवार्ता
आज हरियाणा की स्थिति से सब भली भांति परिचित
कांग्रेस ने हर मुद्दा विधानसभा में उठाने का काम किया लेकिन समय कम था
आज क्राइम, बेरोजगारी, आर्थिक आधार पर हरियाणा के हालात बेहद बुरे
2014 में जो प्रदेश प्रतिव्यक्ति आय में नम्बर 1 था वह लगातार नीचे जा रहा है यह नीति आयोग की रिपोर्ट के रही है
मेनिफेस्टो का एक भी वायदा भाजपा जजपा ने नही पूरा किया
इस साकार का एक ही काम सर्वे सर्वे और सर्विलेंस
गरीब लोगों के लिए एक भी काम नहीं हुआ, बेरोजगारी में सीएमआई रिपोर्ट में हरियाणा नम्बर 1 है पर नीति आयोग की रिपोर्ट में भी हरियाणा बिहार और झारखंड के पीछे है :- हुड्डा
सीएमआई को यह कांग्रेस की एजेंसी बताते है पर नीति आयोग के आंकड़े तो सही है ना :- हुड्डा
दुष्यन्त चौटाला भी सरकार में आने से पहले बेरोजगारी के आंकड़ो पर ट्वीट कर सीएम पर हल्ला बोलते थे, अब कैसे सीएमआई की परिभाषा बदल गयी :- हुड्डा
रोजगार देने की वजह जो खाली जगह है चाहे वह पुलिस महकमे की हो , स्वास्थ्य की ,शिक्षा की लाखों जगह खाली पड़ी है :- हुड्डा
जो लुटाई इस पैपरलीक में हुई है व निंदनीय है, सीबीआई की जांच की मांग हमने की पर यह करा नही रहे, दाल में जरूर कुछ काला है यह मामला अन्तर्राजिया हो गया है :- हुड्डा
इस बात की पब्लिसिटी करनी चहिये की किसने कितने पैसे दिए :- हुड्डा
नौकरी चहिये तो सिर्फ लखपति ले सकता है और पैपरलीक करना है तो करोड़ी चहिये:- हुड्डा
लैंड एक्यूजिशन को लेकर जो बिल सरकार लायी है वह किसान के अहित का:- हुड्डा
इसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप करके इसे पूंजीपतियों के हाथ मे देने का काम किया
यह क्रोनिक कैपटलिज्म की और एक कदम :- हुड्डा
हरियाणा का लैंड बैंक इतना बढ़ा उसे इस्तेमाल कर सकते थे :- हुड्डा
जो एक्वायर की गई लैंड दादुपुर नलवी की किसान हित की थी डार्क जोन की थी उसे दीनोटिफाई कर दिया :- हुड्डा
इसलिए हमने मांग की थी कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजना चाहिए :- हुड्डा
इस बिल को वापिस लेना चाहिए हम राज्यपाल से मांग करेंगे कि इसे राष्ट्रपति के पास न भेजा जाए
आजादी का 75वा साल है लेकिन फ्रीडम फाइटरों की एक पैसा पेंशन नही बढ़ाई:- हुड्डा
एक कदम भी महंगाई कम नही कर पा रहे , डीजल के दाम आसमान पर :- हुड्डा
किसान को आज एमएसपी तक नही मिल रहा, मेरे पास रसीदें मौजूद:- हुड्डा
तीसरी वेव की तैयारी क्या है यह सरकार को खुल के बताना चाहिए :- हुड्डा
हरियाणा के लिए ऐसी बेरुखी सरकार नही देखी, भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पिछले कई साल से कोई मेंबर ही नही है , हरियाणा का एक मेंमबर होता है इरिगेशन का- हुड्डा
अब हालात यह है बीबीएमबी में पावर का मेंबर भी पंजाब से और इरिगेशन का भी पंजाब से :- हुड्डा
अब बीबीएमबी में ऐसी बात चल रही है 4 राज्यो में कोई किसी का मेंबर बन जाओ :- हुडा
सीएम को चहिये इसके लिए कदम उठाए हरियाणा का हक न जाने दें:- हुड्डा