Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर : कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी सरकार : कुमारी सेलजा

अल्पमत की सरकार के गिरने का समय आ चुका है सेलजा


City Life Haryana | यमुनानगर : यमुनानगर पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सेलजा ने‌ मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आज विधानसभा बेमायने सी हो गई है। वहां पर कोई चर्चा नहीं होती, पिछली बार भी सेशन के नाम पर जो तमाशा हुआ है वह सबको पता है। सेलजा की माने तो मौजूदा सरकार का ना तो संसदीय प्रणाली ‌में और ना ही विधानसभा प्रणाली में विश्वास है। यह लोग तानाशाह है और सरकारें भी तानाशाही भरे काम कर रही हैं। ऐसे लोगों के दिन लद जाते हैं, अब बीजेपी के दिन भी लदने वाले हैं।




सेलजा की माने तो यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी। और अब इस अल्पमत की सरकार के गिरने का समय आ भी चुका है। सेलजा‌ ने कहा‌ कि चाहे बीजेपी के विधायक हो, चाहे सहयोगी दल के हो‌ या फिर निर्दलीय विधायक हो‌‌ हर कोई अपने मन की आवाज सुने और बाहर आएं।




सेलजा ने बताया कि सब कुछ जनता के दम पर चला करता है। आज जिस कड़कती ठंड में खड़ा होना भी मुश्किल है, इसी ठंड में किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं। आज देश और प्रदेश के आम नागरिकों के मन में मौजूदा सरकारों की सारी सच्चाई साफ हो चुकी है। लोग जान चुके हैं कि यह सरकार कठोर है, इन्हें किसी का दर्द या दुख नजर नहीं आता, इनका ध्यान सिर्फ अपने पूंजीपति साथियों को फायदा देने में लगा रहता है। सेलजा का दावा है कि किसी भी सर्वे की आवश्यकता नहीं है, सच्चाई यह है कि आज केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकारें आम लोगों के दिलों से दूर हो चुकी हैं और लोग इनसे दूर हो चुके हैं। 


सेलजा ने यह भी बताया कि कायदे कानून उस वक्त बनाए जाते हैं जब उनकी जरूरत होती है, या लोग उसके लिए मांग करते हैं। मगर इन तीनों कृषि कानूनों की ना तो आवश्यकता थी, और ना ही किसानों ने इनकी मांग की थी। मगर फिर भी यह काले कानून बनाकर जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज किसान सड़कों पर बैठने पर मजबूर है। आज माहौल ऐसा है कि सरकार के रहने का कोई औचित्य ही बाकी नहीं रहा है। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री के गृह जिले में किसान महापंचायत नामक कार्यक्रम में जो कुछ भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads