हरियाणा डेक्स - मेहमान परिंदों से गुलजार हुई हथनी कुंड बैराज
city life haryanaJanuary 17, 2021
0
प्रवासी
पक्षियों का केंद्र बना हथनी कुंड बैराज
BY: Rahul
Sahajwani
City Life Haryana।हरियाणा
डेक्स :हरियाणा के हथनी कुंड बैराज पर विदेशी परींदों का आने का
सिलसिला जारी है। वहीं, हथनी कुंड बैराजमेंठंड बढने के साथ
ही सैकडों विदेशी परिंदों ने दस्तक दे दी है. साथ ही कुछ परिंदें यही डेरा डाले
हुए हैं।
मौसम में आए
परिवर्तन के साथ ही हथनी कुंड बैराज, ताजेवाला व कलेसर नेशनल पार्क में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है।
यमुना नदी के पानी में तैरते विदेशी परिंदे सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर रहे
हैं। पक्षियों की सुरक्षा को लेकर वन्य प्राणी विभाग ने गस्त शुरू कर दी है।
बर्फीले देशों की
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चीन, साइबेरिया आदिसे अपेक्षाकृत कम ठंडे स्थानों की ओर प्रवास
करने वाले प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू हो गई है। हथनी कुंड बैराज, ताजेवाला, कलेसर नेशनल पार्क आदि कई अन्य स्थानों पर प्रवासी पक्षियों
के कलरव से माहौल गुंजायमान हो रहा है। हथनी कुंड बैराज के समीप नदी के पानी पर
तैरते प्रवासी पक्षी सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बर्फीले स्थानों से
हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर हथनी कुंड आए प्रवासी पक्षी पानी की सतह पर
तैरते, पानी में डुबकियां लगाते
एक दूसरे की चौच में चोंच लड़ाते सभी के मन को भा रहे हैं। नदी के ठंडे पानी पर
देर तक तैरने के बाद विदेशी परिंदे नदी की गर्म रेत पर अठखेलियां करते सभी का
ध्यान खींच रहे हैं। नदी केझीलनुमा पानी पर
जोड़े बना कर अठखेलियां करते पक्षी बड़े ही आकर्षक लगते हैं।
- प्रवासी पक्षी कभी रूट नहीं भूलते.
हजारों किलोमीटर
से उड़कर अपेक्षाकृत गर्म स्थानों की ओर प्रवास करने वाले पक्षियों की याददाश्त भी
गजब की होती है। प्रवासी पक्षी शांत व सुरक्षित माहौल पर ही ठहरना पसंद करते हैं
और ठहराव भी करते हैं। शाम के समय आकाश में वी आकार में उड़ते रंग-बिरंगे पक्षी
सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
जिला वन्य प्राणी
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि प्रवासी पक्षी आमतौर पर नवंबर से मार्च महीने
तक ठहराव करते हैं। उसके बाद मौसम बदलते ही अपने मूल देशों की ओर लौटने शुरू हो
जाते हैं।