कुरूक्षेत्र से यमुनानगर पहुंची कोरोना वैक्सीन
इस बारे में जानकारी देते हुये उपायुक्त महोदय ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरर्णों में लगाई जानी है, जिसके चलते जिला यमुनानगर के मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर के परिसर में कोविड-19 केन्द्रीय वैक्सीन स्टोर की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया की पूरे भारत में 16 जनवरी से कोरोना-19 की वैक्सीन लगायी जायेगी, जिसके चलते आज कुरूक्षेत्र से 10 हजार 830 डोजीज की वैक्सीन जिला यमुनानगर को प्राप्त हुई है।
उन्होने बताया कि सरकार द्वारा कुरूक्षेत्र को कोविड-19 वैक्सीन का क्षेत्रीय आपूर्ति केन्द्र बनाया गया है तथा जिला यमुनानगर में आरम्भ में 5 स्थानों को टीकाकरण केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जहाँ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन सिविल अस्पताल के केन्द्रीय स्टोर से टीकाकरण केन्द्रों तक भेजा जायेगा तथा वहाँ प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा।