जिले में बढ़ रही है लूट की वारदाते, बदमाशों के होंसले बुलंद
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : बदमाश बेखौफ होते हुए नजर आ रहे हैं । महज एक दिन पहले हुई एक आढ़ती के साथ हुई 9 लाख के लूट के बाद एक और लूट का मामला सामने आया है । आज बदमाशों ने दो फाइनेंस कर्मचारियों को पाँजुपुर नहर की पटरी के पास हथियार के दम पर बाइक के आगे बाइक लगाकर करीब 47 हज़ार रुपए से भरा बैग लूट लिया। वही घटना के सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही इस लूट की घटना के बाद फाइनेंस कर्मचारी ने बताया कि वो भारत फाइनेंस में जॉब करता है जब वो नहर की पटरी की तरफ से आ रहे थे और उनके पास एक बैग था जिसमे किस्तों के करीब 46 हज़ार कुछ रुपये थे जो किस्तें इक्कठी की थी, वही कैश के साथ चार्जर और टैब ओर कुछ कागजात भी थे। हमे बाइक सवारों ने रोका एक उनमें से बाइक से उतर कर आया और पीछे से हमे पकड़ लिया और जबरदस्ती की और उनमें से एक ने कहा कि इसको मार दू । दूसरे ने मना किया और हथियार तान हमसे बैग झपट लिया । कर्मचारियों ने कहा की हमने उन्हें पहले कभी नही देखा।
वहीं इस मामले में थाना सदर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर हमारी और सीआईए स्टाफ की टीम पहुंची थी। शिकायत कर्ता ने बताया कि वो कैश इकट्ठा करने का काम करता है। इसकी बाइक रोक कर अज्ञात बदमाशों ने उनसे करीब 46 हज़ार कैश लूट लिया। ये दो कर्मचारी थे ओर बाइक पर लूट करने वाले 3 लोग थे। ये जठलाना की तरफ से आ रहे थे आगे इन्होंने विश्कर्मा चोंक पर जाना था। हमने इनके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । हमारी टीमें इस पर काम कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।