यातायात सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को फूल देकर किया जागरूक
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशन में जिला में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यातायात सड़क सुरक्षा के तहत जगाधरी बस स्टैंड चौक पर यातायात थाना प्रभारी संदीप कुमार ने जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को फूल देकर उन्हें जागरूक किया और बताया कि सभी मोटरसाइकिल चालक सिर पर हेलमेट लगाकर चले और कार चालक, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसलिए पुलिस ने उन्हें फूल देकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है जिसके तहत पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है आगे भी जागरूक करती रहेगी इसलिए उन्होंने यह अभियान चलाया है और आगे भी जारी रहेगा।