Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - श्रीराम मंदिर का निर्माण होते देखना वह गौरवशाली क्षण जिसके हम गवाह बनने जा रहे है : मानसिंह

श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए गांव गांव से एकत्रित होगी सर्मपण निधि


City Life Haryana
रादौर :  श्रीराम जन्मभूमि सर्मपण निधि कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन आर्य समाज मंदिर रादौर में किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। बैठक में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गांव गांव से सहयोग राशि एकत्रित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया और सहयोग रात्रि एकत्रित करने के लिए गांव गांव टोलियां बनाकर जिमेंवारियां सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक मानसिंह आर्य ने की।

इस अवसर पर मानसिंह आर्य ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व व सौभाग्य की बात है कि हम सभी उस श्रीराम मंदिर के निर्माण को होता देख पा रहे है जिसे बनाने के लिए करीब 500 वर्षो से प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान 77 बार युद्ध हुए जिसमें करीब 4 लाख श्रीराम प्रेमियों ने अपने प्राणो की आहुति दी। श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरे विश्व के लिए गौरवशाली क्षण है। जिसके हम सभी गवाह बनने जा रहे है। इसलिए ही श्रीराम मंदिर का निर्माण सरकार व किसी एक या दो व्यक्ति के सहयोग से न करवाकर गांव गांव जाकर प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से करवाए जाने की योजना है।

जिसमें सभी धार्मिक संगठन कार्य करने में लगे है। पूरे देश में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले में 1 फरवरी से समर्पण निधि एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जो कि 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओ की टोलियां गांव गांव प्रत्येक घर में जाएंगी और सहयोग राशि एकत्रित करेगी। सहयोग राशि देने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं डाला जाए। व्यक्ति की श्रद्धानुसार ही सहयोग राशि ली जाएगी।

मौके पर जिला संयोजक गगन प्रकाश, अखिल कांबोज, नवीन सैनी, धनपत सैनी, प्रदीप चौधरी, डा. बिमल गर्ग, कल्याण सिंह मंधार, विनोद सिंगला, विरेन्द्र सैनी, संदीप ठसका, जोनी कांजनू, अनिल सैनी, अमन बकाना, आयुष कांबोज, सतीश ठसका, राजीव घेसपुर, विक्रम फतेहगढ़ इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads