हरियाणा पुलिस की सोशल मीडिया पहल के तहत
डीजीपी यादव ने कहा कि इस ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई जानकारी साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, सड़क सुरक्षा सहित महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध आदि जैसे विषयों से संबंधित होंगी। इनसे संबंधित अपडेट जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग टि्वटर अकाउंट @dgpharyana को फॉलो कर सकते हैं।
The essential idea behind making my debut on Twitter is to harness its reach for sharing crime prevention strategies and our pro-public initiatives with the people. However, citizens can lodge their complaints online on #HarSamay portal.
— DGP Haryana Police (@DgpHaryana) January 1, 2021
...@police_haryana
डीजीपी ने कहा कि अपराध से बचाव व रोकथाम के लिए जनता के साथ टिप्स साजा करना बेहद आवश्यक है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर यूजर्स को हरियाणा पुलिस के जन-हितैषी निर्णयों के बारे मैं जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक को कोई समस्या हो तो वह हरियाणा पुलिस के हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। जहां से उन शिकायतों के निपटान की प्रगति बारे भी जानकारी हासिल की जा सकती है।