दुष्यंत चौटाला पर कसा तंज-बोले दुष्यंत ने किसानो से किया विश्वासघात
BY: Ravinder Saini
जिसमें कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। उस
अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा यह भी पता चल जाएगा कि कौन कौन किसानो के साथ है और
कौन कौन नहीं। सरकार जल्द से जल्द किसानो के मुद्दे पर कोई सकारात्मक फैसला ले और
किसानो की बात माने। ताकि भीषण ठंड में अपने अधिकारो की लड़ाई लडऩे पर मजबूर किसान
अपने घरो को लौट सके। यह शब्द राज्यसभा सासंद व कांग्रेसी नेता दीपेन्द्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहे। दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को रादौर
क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव बुबका में युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश बुबका के
निवास पर पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। गांव बुबका में उमेश बुबका ने दीपेन्द्र
हुड्डा व विधायक बीएल सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व दीपेन्द्र
हुड्डा ने कई गांवो में किसान संवाद कार्यक्रमो में भाग लिया।
यही परिणाम भाजपा सरकार को भी भुगतना होगा। एक सवाल के जवाब में
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन का नेतृत्व भी किसान कर रहे है, आंदोलन के नायक भी
किसान है और आंदोलन का कप्तान भी किसान है। कांगे्रेस पार्टी केवल किसानो के हित
में उनका समर्थन कर रही है और विपक्ष की मजबूत भूमिका कांग्रेस पार्टी निभा रही
है। उन्होंने कहा कि बीते दिनो प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिलने गए थे लेकिन इस दौरान उन्होंने किसानो के
मुद्दे पर बात न कर केवल अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उनसे विचार विमर्श किया। अगर
वह इस दौरान किसानो के हित पर उनसे बातचीत करते तो यह अच्छा होता।
मौके पर विधायक डा. बीएल सैनी, लाड़वा विधायक मेवासिंह, अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक राकेश
कांबोज, विशाल सैनी, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश
बुबका, राजकुमार खुर्दबन, अशोक गुंदियाना, सुरेश बुबका, रमेश राणा, रामचन्द्र, बलजीत सैनी इत्यादि मौजूद थे।