रादौर - किसान आंदोलन में जान क़ुर्बान करने वाले स्व. रणदीप सिंह जी के घर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
city life haryanaJanuary 18, 2021
0
परिवारजनों को
मिलकर ढांढस बंधाया
City Life Haryana।रादौर :सांसद दीपेन्द्र
हुड्डा नेगांव गढ़ी गुजरान, करनाल में किसान आंदोलन में जान क़ुर्बान करने वाले स्व. राजेश चहल के घर
पहुँच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद दीपेन्द्र
हुड्डा ने कहा कि यह सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। ऐसा लगता है कि सत्ता
के घमंड ने उसको संवेदनहीन बना दिया है। BJP-JJP सरकार ने आर्थिक
सहयोग व नौकरी देना तो दूर की बात,
शहीद किसानों के परिवारों
के प्रति सहानुभूति के 2 शब्द भी नहीं कहे। उन्होंने हरियाणा विधानसभा
में नेता प्रतिपक्ष के निर्देश पर किसान संघर्ष में अपनी जान कुर्बान करने वाले
हरियाणा के प्रत्येक किसान के परिवार को कांग्रेस विधायक दल द्वारा 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी हर संभव मदद
की जायेगी।