इनमें से कई लंबे
समय से फरार थे
City Life Haryana। चंडीगढ : हरियाणा पुलिस
ने साल 2020 में
कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए ये सभी अपराधी न केवल हत्या,
हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, लूट, डकैती जैसी जघन्य वारदातों के आरोपी थे, बल्कि उनकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक का ईनाम भी था।
डीजीपी ने बताया
कि अपराध
पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में साल भर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस
ने 3653 उद्घोषित
अपराधियों (पीओ) और 3183 बेल
जंपर्स को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से 537 पीओ और 557 बेल जंपर्स को राज्य अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार
किए गया तथा बाकी को फील्ड इकाइयों द्वारा दबोचा गया। इनमें से कई लंबे
समय से फरार थे।