Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ - प्रदेशभर में 7 जनवरी को ‘ड्राई रन’-1 वर्ष में लगभग 67 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) समीक्षा टीम में शामिल है


City Life Haryana
चंडीगढ :
हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में 7 जनवरी, 2021 को ड्राई रनचलाया जाएगा। सभी जिलों में 3 शहरी तथा 3 ग्रामीण स्थानों पर यह ड्राई रनसुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।

मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित कोविड-19 वैक्सीन के लिए गठित स्टेट स्टेयरिंग कमेटी तथा स्टेट टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ड्राई रनके समय केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने ब्रिटेन से आए लोगों में पाए गए कोविड-19 के नए वायरस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग प्राथमिकता से की जाए। साथ ही, इन लोगों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी सख्ती से की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 7 जनवरी, 2021 को चलाए जाने वाले ड्राई रनमें जिन हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया जाना है, उनका संपूर्ण विवरण सॉफ्टवेयर में दर्ज होना अनिवार्य है। जाने वाले ड्राई रनमें जिन हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया जाना है, उनका संपूर्ण विवरण सॉफ्टवेयर में दर्ज होना अनिवार्य है।

बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया की केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना के अनुसार पंचकूला जिला में 2 जनवरी 2021 को ड्राई रन चलाया गया था। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब 7 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राई रन चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट की पूरी प्रक्रिया का शुरू से अंत तक अभ्यास करना है। ताकि इसके क्रियान्वयन में आने वाली तमाम चुनौतियों की पहचान की जा सके। 

 

अरोड़ा ने बताया कि बढ़ती हुई क्षमता वाले राज्यों के मौजूदा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के प्लेटफार्म का उपयोग कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए किया जाएगा। केंद्रीय सरकार के  दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन लगाने की शुरुआत साल भर में क्रमिक रूप से  कई समूहों से होगी और इसे हेल्थ केयर वर्कर से शुरू किया जाएगा। श्रेणी-1 के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा, श्रेणी-2 के अंतर्गत पालिका और सफाई कार्यकर्ता, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, सिविल डिफेंस और सशस्त्र बलों तथा राजस्व अधिकारीयों जैसे फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा, श्रेणी-3 के अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों टीकाकरण किया जाएगा, श्रेणी-4 में 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो बीमार है। 

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हरियाणा के मिशन निर्देशक प्रभजोत सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में 1 वर्ष में लगभग 67 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगभग (2 लाख), फ्रंट लाइन वर्कर (4.5 लाख), 50 साल की आयु से ऊपर की आबादी (58 लाख) 50 साल से कम आयु के ऐसे लोग जो बीमार हैं (2.25 लाख)  शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस गतिविधि की निगरानी सभी स्तरों पर की जा रही है, और समग्र कार्यान्‍वयन की निगरानी करने तथा किसी भी किस्म की चिंता या समस्या की पहचान करने के लिए प्रत्येक सैशन साइट पर राज्य स्तर के पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) समीक्षा टीम में शामिल है

 

बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, महानिदेशक प्राथमिक शिक्षा और स्कूल विभाग के सचिव नितिन यादव, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पी. पी मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त संजीव कौशल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads