पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में किया पेश
गौरतलब है कि फतेहाबाद स्वास्थय विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि करनाल जिले के गांव लबकरी निवासी वेदप्रकाश काफी समय से भ्रूण लिंग जांच का कार्य करवाता है। वेदप्रकाश इस कार्य के लिए यूपी में जाता है। जिस पर टीम ने योजना बनाई और योजना के तहत एक गर्भवती महिला को नगली ग्राहक बनाकर आरोपी वेदप्रकाश से संपर्क किया गया और लिंग जांच करवाने की बात की गई।
जिस पर वेदप्रकाश 18 हजार रूपए में लिंग जांच करवाने के लिए तैयार हो गया। उसने महिला को गांव गुमथला में बुलाया। जहां से वह उसे अपने साथ यूपी के गांव खेडी अफगान ले गया। जहां पर यह कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था। जब वह यह कार्य करवाकर वापिस आ रहा था तो टीम ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद से वह पैसे भी बरामद हुए जो टीम ने उसे महिला को दिए थे। मामले की सूचना जिला यमुनानगर के स्वास्थय विभाग को भी दी गई। जिसके बाद डिप्टी सिविल सर्जन राजेश कुमार की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने आरोपी वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया।