इस साल भी पेंशन धारकों को इंतजार था, कि नए साल पर उनकी पेंशन बढ़ेगी
लेकिन हरियाणा सरकार ने पेंशन धारकों को झटका देते हुए इस साल पेंशन बढ़ाने से इनकार कर दिया है। दरअसल सरकार की दलील है कोविड-19 के चलते इस वित्त वर्ष में अब तक 12 हजार करोड रुपए राज्य के कम मील है। वही, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ किया है कि फिलहाल 250 रुपए की पेंशन बढ़ोतरी नहीं होगी।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से वित्तीय विभाग को बाजार सूचकांक अनुसार पेंशन वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन वित्तीय घाटे के कारण फाइल अभी अटकी हुई है। बता दें कि हरियाणा में 27,39, 365 पेंशन लाभार्थी हैं, जिनमें करीब 16.55 लाख बुढ़ापा और लगभग 7.21 लाख बेसहारा विधवा पेंशन धारक हैं, जबकि बाकी लाभार्थी आठ अन्य विभागों के हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है इस मामले में वित्त विभाग से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ है। बावजूद इसके ना किसी की पेंशन रोकी गई है, और ना ही कोई अन्य वित्तीय लाभ।
.png)


