City
Life Haryana।कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और
बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurabh Ganguly)को माइल्ड
हार्ट अटैक पड़ा है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सौरव गांगुली शनिवार सुबह जिम में चक्कर और बेचैनी महसूस हुई।सौरव गांगुली के कुछ टेस्ट और जांच के
बाद पता चला है कि उन्हें माइल्ड हार्ड अटैक हुआ है। इस खबर के आने के बाद उनके
प्रशासन उनके फैन उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।तीन डॉक्टरों की
टीम गांगुली पर रख रही है नजर।