नीवं अच्छी होगी तो इमारत अपने आप अच्छी बनती है : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा खेल विकास एवं कल्याण समिति द्वारा खेल पुरस्कार विजेताओं का मानदेय बढ़ाने पर उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे।
मनोहर लाल ने कहा कि भले ही आज आप मुझे सम्मानित कर रहे हों लेकिन वास्तव में, मैं आपका अभिनंदन करने यहां आया हूं क्योंकि आप खिलाड़ी ही युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन है जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा उम्र से नहीं बल्कि कामों से होता है। बचपन में स्वामी विवेकानंद का नाम नरेंद्र था जिन्होंने समाज सुधार का कार्य किया।
वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक और नरेंद्र है जो पूरे देश को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीवं अच्छी होगी तो इमारत अपने आप अच्छी बनती है। इसलिए सबसे पहले हमें बचपन को संभालना है। उन्हें ठीक से शिक्षित और संस्कारित करना है, तभी भविष्य उज्जवल होगा।